वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हुआ परीक्षा फल का वितरण एवं कंप्यूटर लैब का शुभारंभ

 !!वार्षिक परीक्षा फल वितरण,।




                  एवं कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन!!


छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक अंक प्राप्त करना मात्र उद्देश्य नहीं बल्कि प्रतियोगी बनने,अनुशासन में रहने तथा जीवन में सदैव अग्रसर होना पहला लक्ष्य होना चाहिए।.....


रुड़की: 28 मार्च( कमल किशोर डुकलान रूडकी)  वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कालेज ब्रह्मपुर,रूड़की में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं विद्यालयी विवरणिका पुस्तिका का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर अंकित आर्य उपाध्यक्ष/ राज्य मंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखंड सरकार, श्रीमान सुरेश चंद जैन  पूर्व विधायक रुड़की, श्रीमान ऋतुराज जी वरिष्ठ प्रचारक प्रांत प्रमुख धर्मजागरण प्रमुख उत्तराखंड एवं प्रमुख व्यवसायी विद्यालय के व्यवस्थापक श्रीमान प्रदीप सचदेव जी ने प्रात: वंदनीय मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।

वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह एवं विद्यालयी विवरणिका पुस्तिका विमोचन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष/राज्य मंत्री डॉ.अंकित आर्य जी ने छात्र छात्राओं एवं उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधों के चलते पूरे शिक्षा जगत ने बडी चुनौतियों का सामना किया है। विषम परिस्थिति में आप सभी के सहयोग से हम सभी ने इस चुनौती का सामना किया है।और जहां तक देखा गया है कि विद्यालय का परिवेशीय शिक्षण आनलाइन शिक्षण के चलते काफी हद तक प्रभावित रहा है। डॉक्टर अंकित आर्य जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में विद्यालय प्रबंध समिति एवं आचार्य परिवार द्वारा छात्रों के शैक्षणिक स्तर एवं विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं में पिछले छः महीने में जो सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं वे सभी सुधार प्रशंसनीय हैं आने वाले समय में अभिभावकों के सहयोग की नितांत आवश्यकता है ताकि छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। मैं विद्यालय प्रबंध समिति एवं आचार्य परिवार को इस सुन्दर आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं देता हूं तथा सभी मेधावी एवं सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देता हूं।

विद्यालय के माननीय अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी पूर्व विधायक रुड़की श्रीमान सुरेश चंद जैन जी ने छात्र छात्राओं एवं उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के द्वारा नवीन प्रयोग के रूप में विद्यालय विवरणिका पुस्तिका प्रकाशित हुई है।जिसका कि आज वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह के अवसर पर विमोचन हुआ है। निश्चित रूप में विवरणिका पुस्तिका विद्यालय के क्रिया कलापों का आगामी सत्र में विद्यालय संख्या बृद्धि तथा अन्य गतिविधियों में मददगार साबित होगी। वार्षिक परीक्षा फल में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उत्साहजनक

प्रदर्शन मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं।

विद्यालय के परीक्षा प्रमुख श्री राजीव शर्मा ने सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणाम की घोषणा की तथा सभी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं की क्रमशः घोषणा की तथा सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

श्रीमती नेहा गुप्ता के संयोजक में चले कार्यक्रम में विद्यालय के माननीय व्यवस्थापक परम आदरणीय श्रीमान प्रदीप सचदेव जी उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त तथा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी भैया बहिनों को सदैव अपने जीवन में प्रतियोगी बनने,अनुशासन में रहने और लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसर रहने की कामना करते हुए आगन्तुक अतिथि एवं अभिभावकों को स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीरपाल सिंह यादव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपेक्षा की।

इस दौरान विद्यालय में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नवीन कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया तथा अतिथियों द्वारा विद्यालय का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के श्रीमान नवीन गुप्ता कोषाध्यक्ष,श्रीमान धर्मवीर रोड़, श्रीमान संदीप त्यागी, श्रीमान राजकुमार पुण्डीर सहित पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं आचार्य परिवार उपस्थित था।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...