देहरादून
2 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय तिलक रोड देहरादून* में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी *अध्यक्षता सक्षम के महानगर अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी जी* द्वारा की गई ।। बैठक का शुभारंभ संगठना सुक्तम से हुआ। सक्षम के *उत्तर- पश्चिम क्षेत्र प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय राम जी मिश्र जी* ने अपना उद्बोधन रखा और वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी के साथ ही संगठन को किस प्रकार से मजबूत किया जाए इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।। इसके पश्चात *उत्तराखंड प्रांत प्रभारी एवं प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी* ने अपने विचार रखे और आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ संगठन में किस प्रकार से कार्यक्रम होने है इस पर अपने विचार रखें । यह विचार भी आया है कि नए कार्यकर्ताओं किस प्रकार जोड़ा जाए।। *महानगर प्रभारी अनंत मेहरा जी* ने भी अपने विचार रखे और संगठन को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए इस पर अपने विचार रखे।। .. इस बैठक में *प्रांत सह कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जी* ने भी अपने विचार रखे।। इसके पश्चात अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी जी द्वारा सबका धन्यवाद किया गया । *बैठक में उपाध्यक्ष चंद्रमोहन सिह जी, महानगर महिला प्रमुख ममता रावत जी ,उपाध्यक्ष भगवान सिंह केड़ा जी ,सह सचिव प्रकाशडबराल जी,प्रकोष्ठ प्रमुख सुभाष नौडियाल जी, दरबियान सिंह जी* आदि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का समापन कल्याण मंत्र द्वारा हुआ।
No comments:
Post a Comment