दूषित पानी से निजात दिलाएं जल संस्थान

 उत्तरी हरिद्वार में पेयजल व सीवर की व्यवस्था शीघ्र दुरूस्त करे विभाग : अनिरूद्ध भाटी

क्षेत्रवासियों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जल संस्थान व सीवर विभाग के अधिकारियों को परेशानियों से अवगत कराते हुए की समाधान की मांग

हरिद्वार, 19 मार्च।( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


उत्तरी हरिद्वार स्थित दुर्गानगर, मुखिया गली, कैलाश गली, इन्द्रा बस्ती, खड़खड़ी के सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने अनियमित व दूषित पानी की आपूर्ति तथा बदहाल सीवर व्यवस्था को सुधारने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जल संस्थान व सीवर विभाग के अधिकारियों को परेशानियों से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के मुखिया गली, दुर्गानगर, कैलाश गली, इन्द्रा बस्ती व खड़खड़ी में क्षेत्रवासी पानी की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते जहां पानी की सुचारू आपूर्ति नहीं हो पा रही है वहीं दूसरी ओर दूषित व मिट्टी युक्त पानी की आपूर्ति से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा उत्तरी हरिद्वार में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। 

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सीवर विभाग की उदासीनता से मुखिया गली व दुर्गानगर में सीवर के चैम्बर ओवर फ्लो हो रहे हैं। साथ ही शेर गली व दुर्गानगर में घरों में सीवर का गन्दा पानी ओवर फ्लो होकर वापस आ रहा है। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने जल संस्थान व सीवर विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर पानी व सीवर की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अकर्मण्य अधिकारियों को क्षेत्र में रहने नहीं दिया जायेगा।    

भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा व समाजसेवी सुखेन्द्र तोमर ने कहा कि गर्मी बढ़ने से पानी की आवश्यकता बढ़ रही है ऐसे में दूषित पानी की आपूर्ति से क्षेत्रवासियों की परेशानी बढ़ गयी है। 

आशु आहूजा व मनोज पाल ने कहा कि दुर्गानगर में सीवर विभाग की लापरवाही से घरों में सीवर का पानी रिस रहा है जिससे घर में बैठना भी दूभर हो गया है। 

सीवर विभाग के एई मनोज कुमार ने सीवर लाईन की तुरन्त सफाई के लिए कर्मचारियांे को निर्देशित करते हुए जेई निधि सेठी को विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ सीवर लाईन डालने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर क्षतिग्रस्त सीवर लाईन की मरम्मत व सफाई हेतु आदेशित किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर सीवर लाईन की सफाई व मरम्मत का कार्य करवाया जायेगा। 

वहीं उत्तराखण्ड जल संस्थान के एई राकेश बामराड़ा ने कहा कि भागीरथ बिन्दु पर सिंचाई विभाग द्वारा अनुरक्षण का कार्य कराने के चलते गंगा की धारा को सीमित किया गया है जिसके चलते पानी के कुंए रिचार्ज नहीं हो पा रहे है। जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने दो दिन के भीतर क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों की मरम्मत करवाकर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से बाला गुप्ता, रविन्द्र कुमार, आशु आहूजा, मनोज पाल, सुखेन्द्र तोमर, हंसराज आहूजा, जनेश्वर त्यागी, राम सक्सेना, दीपक पाल, गोपी सैनी, पूजा प्रजापति, नाथीराम प्रजापति, ममता मदान, पूनम, लालचंद, रामदयाल यादव, राघव ठाकुर, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, अमित राणा, आदित्य यादव, सुनीता ठाकुर, प्रमोद पाल, कल्पना राठौर, बबीता ठाकुर समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...