राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन को दी शुभकामनाएं

हरिद्वार 27 मार्च (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा  हरिद्वार) दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित रजत जयंती त्रिदिवसीय समापन समारोह के अंतर्गत आज कार्यक्रम में भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी, उत्तराखंड के राज्यपाल मा. श्री गुरमीत सिंह जी, उत्तराखंड के मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, विश्वप्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव जी सहित सेवा मिशन के अध्यक्ष श्रद्धेय आशीष भैया जी के साथ मंच पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी सहित विशेष विभूतियां उपस्थित  रही।

कार्यक्रम में सेवा मिशन के देश भर से आये हजारो कार्यकर्ताओं सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। अपने संबोधन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा भाव को नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय आशीष गौतम जी जो सेवा कार्य कर रहे हैं उसके मूल में मानव मात्र का कल्याण समाहित है जो प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।





उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के मानवीय कार्य को ईश्वर कार्य बताते हुए उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने 
सफलतम 25 वर्षों की सेवा यात्रा के रजत जयंती समापन समारोह में शामिल हुए प्रतिभागियों के समक्ष   मिशन परिवार द्वारा किए जा रहे जन कल्याण व जन सेवा के कार्यों की प्रशंसा कर निरंतर सेवा कार्यों के विस्तार हेतु शुभकामनाएं दी । इससे पूर्व राष्ट्रपति ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के परिसर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और पौधा रोपित किया। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज ,संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी भाई साहब, आचार्य बालकृष्ण सहित विशिष्ट हस्तियां उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...