किडजी प्रीस्कूल कनखल ने मनाया वार्षिकोत्सव

हरिद्वार  6 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) किडजी प्री स्कूल कनखल का छठा वर्षोत्सव डीएसपी प्रशिक्षण, उत्तराखंड पुलिस सुनीता वर्मा जी के मुखियातिथ्य तथा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के पूर्व उपाध्याय प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री जी की अध्यक्षा में संपन्न हुआ! कार्यक्रम के शुभारम्भ में वाग्देवी माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गई!

सार्थक ने गीत- "हे राम, तू अंतर्यामी सबका स्वामी"



, जूनियर केजी की बच्ची वन्या ने "पल पल भारी मां सीता पर", सीनियर केजी के बच्चे रिया, श्रेयसी, विष्णु, ईशान, नवीन, रुद्रांश आदि ने वंदे मातरम - भोले शंकर आदि समूह गीत मनमोहक एवं भवपूर्ण ढांग से प्रशतुत किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डीएसपी सुनीता वर्मा जी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से  बच्चों के कोरे कागज रूपी मन एवम मस्तिष्क पर जो संस्कार पड़ते  हैं वे उनके जीवन का आधार हैं ! सुनीता वर्मा जी ने किडजी कनखल के प्रेरक और उत्कृष्ट कार्यक्रमों के लिए बच्चे, स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा, सभी टीचर और अविभावकों को बधाई और साधुवाद दिया! कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री जी ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरुरी होते हैं!मेहमानों का स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा जी ने किया, योजना में सहयोग के रूप में मीना रावत, दामिनी, रिंकी कुशवाहा, अंकुर कुश, प्रियांश कुमार, सोनिका शर्मा, गौरव सारस्वत, डॉ श्रुति, तरुण जोशी, डॉ सुरुचि सारस्वत रहे!

कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगो में श्री अर्पित अग्रवाल, श्री शुभम मंडोला एवम श्री अभिषेक अहलूवालिया जी भी उपस्थित रहे!


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...