Subscribe To
भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज की बैठक का हुआ आयोजन
रुड़की 22 मार्च (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड की भगवानपुर विधानसभा के ग्राम हल्लूमाजरा में संगठन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मनोनीत विधानसभा भगवानपुर अध्यक्ष भाई शुभम सैनी और उनकी टीम के द्वारा संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी एवं जिला महासचिव मा०रजनीश सैनी के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष भाई शुभम सैनी को संगठन के पटके और उनकी टीम को मनोयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। भगवानपुर विधानसभा कार्यकारिणी में श्री राजीव सैनी ,सतेंद्र सैनी ( विधानसभा संयोजक), श्री अक्षय सैनी ,श्री विशांत सैनी (महासचिव) ,श्री अर्जुन सैनी ,श्री मनोज सैनी ,श्री मुनीश सैनी ,श्री रजत सैनी, विनीत सैनी (सचिव) श्री अनुपम सैनी (कोषाध्यक्ष) ,श्री कर्मवीर सैनी (उपकोषाध्यक्ष ),श्री सावन सैनी (सोशल मीडिया प्रभारी ),श्री जितेंद्र सैनी (मीडिया प्रभारी), श्री सागर सैनी, श्री महक सिंह सैनी( सह सचिव ),श्री सचिन सैनी, श्री उमेश सैनी ,श्री भानु सैनी, श्री आशु सैनी ,श्री गौरव सैनी, श्री रवि सैनी ,श्री प्रिंस सैनी ,श्री विकास सैनी, श्री अनिकेत सैनी, श्री रजत सैनी, श्री विनय सैनी ,श्री एम्पिल सैनी को (उपाध्यक्ष ),श्री दीपक सैनी(ग्राम अध्यक्ष हाल्लुमजरा )पद पर मनोनीत किया गया। जिला कार्यकारिणी से मंच संचालन के रूप में श्री रजनीश सैनी ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निवेदन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी ने सभी पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्य एवं कार्य शैली को विस्तार से बताते हुए महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए सैनी समाज के महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के लिए आह्वान किया। मातृशक्ति जिला अध्यक्ष शैली सैनी के द्वारा भी बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक और संगठित करने के बारे में सभी पदाधिकारियों को और उनकी कार्यशैली को विस्तार से समझाते हुए वहां पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
Featured Post
विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन
* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment