भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज की बैठक का हुआ आयोजन


रुड़की 22 मार्च (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड की भगवानपुर विधानसभा के ग्राम हल्लूमाजरा में संगठन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मनोनीत विधानसभा भगवानपुर अध्यक्ष भाई शुभम सैनी और उनकी टीम के द्वारा संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी एवं जिला महासचिव मा०रजनीश सैनी के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष भाई शुभम सैनी को संगठन के पटके और उनकी टीम को मनोयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। भगवानपुर विधानसभा कार्यकारिणी में श्री राजीव सैनी ,सतेंद्र सैनी ( विधानसभा संयोजक), श्री अक्षय सैनी ,श्री विशांत सैनी (महासचिव) ,श्री अर्जुन सैनी ,श्री मनोज सैनी ,श्री मुनीश सैनी ,श्री रजत सैनी, विनीत सैनी (सचिव) श्री अनुपम सैनी (कोषाध्यक्ष) ,श्री कर्मवीर सैनी (उपकोषाध्यक्ष ),श्री सावन सैनी (सोशल मीडिया प्रभारी ),श्री जितेंद्र सैनी (मीडिया प्रभारी), श्री सागर सैनी, श्री महक सिंह सैनी( सह सचिव ),श्री सचिन सैनी, श्री उमेश सैनी ,श्री भानु सैनी, श्री आशु सैनी ,श्री गौरव सैनी, श्री रवि सैनी ,श्री प्रिंस सैनी ,श्री विकास सैनी, श्री अनिकेत सैनी, श्री रजत सैनी, श्री विनय सैनी ,श्री एम्पिल सैनी को (उपाध्यक्ष ),श्री दीपक सैनी(ग्राम अध्यक्ष हाल्लुमजरा )पद पर मनोनीत किया गया। जिला कार्यकारिणी से मंच संचालन के रूप में श्री रजनीश सैनी ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निवेदन किया। संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी ने सभी पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्य एवं कार्य शैली को विस्तार से बताते हुए महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए सैनी समाज के महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के लिए आह्वान किया। मातृशक्ति जिला अध्यक्ष शैली सैनी के द्वारा भी बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक और संगठित करने के बारे में सभी पदाधिकारियों को और उनकी कार्यशैली को विस्तार से समझाते हुए वहां पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...