उत्तराखंड सक्षम के अध्यक्ष ललित पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक



. देहरादून 4 मार्च ( अनंत मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम )राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ कार्यालय तिलक रोड देहरादून* सक्षम प्रांत टोली उत्तराखंड की एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

 जिसकी *अध्यक्षता सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी* द्वारा की गई ।।

 बैठक का शुभारंभ संगठन सुक्तम से हुआ। 

सक्षम के *उत्तर- पश्चिम क्षेत्र प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय राम जी मिश्र जी*  ने अपना उद्बोधन रखा तथा विगत माह  पुणे में आयोजित हुई बैठक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की । उन्होंने यह भी बताया कि


वर्तमान में  उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी उत्तर पश्चिम क्षेत्र सह प्रभारी तथा प्रमुखता से उत्तराखंड के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके साथ साथ आगामी 23 तथा 24 अप्रैल को वार्षिक योजना कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई जिसमें कुछ दायित्व संबंधित परिवर्तन भी किया जाना संभव है तथा जिला देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम से एक हफ्ता पूर्व पूर्ण रूप से व्यवस्था बैठक किए जाने हेतु निर्देशित भी किया गया इस योजना कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर से प्रमुख अधिकारी का सानिध्य प्राप्त होगा। तथा 25 मार्च से पूर्व 25 दिव्यांगजन राशन कीट एवं मेडिकल किट जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया।

 इसके पश्चात *उत्तराखंड प्रांत प्रभारी एवं प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी* ने अपने विचार रखे और आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ  संगठन में किस प्रकार से कार्यक्रम होने है इस पर अपने विचार रखें ।              

  इस बैठक में *प्रांत संरक्षक श्री प्रीतम गुप्ता जी,प्रांत उपाध्यक्ष डॉ अतुल गुप्ता जी,प्रांत सह कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जी एवं प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा जी* ने भी अपने विचार रखे।    

  

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...