हरिद्वार 26 मार्च (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा) दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास रजत जयन्ती समापन समारोह सन्त आशीर्वाद के अवसर पर आयोजित सेवाकुंज परिसर चण्डीघाट पर हुआ जिसमें निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज, जगदगुरू शंकराचार्य राज राजेश्वरानन्द महाराज, पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती महाराज द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में आये हुए सभी सन्तों का स्वागत करते हुए दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन की सेवा संस्कृति के मूल में सर्वे भवन्तु सुखिनः, वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से प्रेरित ”दिव्य प्रेम सेवा मिशन“ 25 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानन्द, महर्षि अरविन्द, महात्मा गांधी एवं डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सेवा एवं विचार दर्शन से प्रभावित होकर एक अध्यात्म प्रेरित स्वैच्छिक सेवा संगठन के रूप में देश में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में अपना स्थान बना चुका है।
डॉ आशीष ने बताया कि आज से 25 वर्ष पूर्व फूस की झोपड़ी से प्रारम्भ सेवा कार्य आज सन्तों के आशीर्वाद सेवा भावी लोगों के हृदय की करूणा से पुष्पित पल्लवित दिव्य प्रेम सेवा मिशन आज 25 वर्षों मे 25 से अधिक सेवा मिशन के आयाम का संचालन समाज के सहयोग से कर रहा है सेवा मिशन कुष्ठ रोगियों की मरहमपट्टी करने से शुरू होकर आज व्यवस्थित चिकित्सालय उनके बच्चों के लिए विद्यालय तथा तीर्थ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु निःशुल्क भोजनालय का संचालन कर रहा है जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त होता रहता है।
सेवा मिशन के 25वे वर्ष में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग के पूजन विसर्जन के साथ पूर्ण हो रहा है। जिसमें सेवा मिशन कुष्ठ रोगियों गरीब असहाय लोगों के बालक-बालिकाओं हेतु नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन महामंडलेश्वर डॉ. उमाकान्तानन्द जी महाराज के द्वारा हुआ जिसमें हरिद्वार के प्रबुद्धजन, शिक्षाविद् तथा वरिष्ठ सन्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योतिश्पीठाधीष्वर परम पूज्य जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज,पूज्य जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री राज राजेष्वरानन्द जी महाराज
,परम पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज
,पूज्य स्वामी दयाराम दास जी महाराज,पूज्य स्वामी गंगा दास जी महाराज, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानन्द जी महाराज,
पूज्य स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी रविदेव शास्त्री जी महाराज
पूज्य स्वामी रूपेन्द्र प्रकाष जी
, महामंडलेश्वर स्वामी श्री उमाकान्तानन्द जी महाराज,
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज,पूज्य स्वामी विन्धवासनी दास जी महाराज,
पूज्य स्वामी ईष्वर दास जी महाराज पूज्य स्वामी रवीन्द्र पुरी जी महाराज,पूज्य महन्त श्री सतीश गिरी जी,
,पूज्य स्वामी कपिल मुनी जी महाराज बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ,जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ,समाजसेवी संजय वर्मा तथा, संजय चतुर्वेदी, अनिरूद्ध भाटी, अतुल चौहान, संदीप गोयल, अमित चौहान, दीपांशु विद्यार्थी, गगन यादव, मनोज शुक्ला, प्रशान्त खरे, शुभम शर्मा, विनीत जौली, लव शर्मा तथा मिशन के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment