श्री सिद्ध पीठ सिद्ध आश्रम में मनाया गया सिद्ध शिरोमणि बाबा श्री योगीराज बनारसी दास जी महाराज का 119 वां जन्मोत्सव




 * हरिद्वार 20 अप्रैल सिद्धशिरोमणि बाबा श्री योगीराज बनारसी दास जी महाराज* के 119वें जन्मोत्सव पर *श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम*, मयूर विहार, आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ शिष्यों एवं भक्तों के सानिध्य में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर *आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के शिष्य राजेश अंगिरा* ने बताया कि *ब्रह्मऋषि बाबा श्री योगीराज बनारसीदास जी महाराज* को अनेकों सिद्धियां प्राप्त थी उन्होंने सिद्धियों का उपयोग सदैव जनकल्याण के लिए किया वह यश और धन की चाहत से परे थे उन्होंने अपना जीवन सादगी पूर्ण जिया, वे एक महान योगी, महान ज्ञानी तथा महान सिद्ध संत थे। उन्होंने अपनी मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी भी अपनी मृत्यु के 5 वर्ष पहले ही कर दी थी। *ब्रह्मऋषि बाबा योगीराज बनारसीदास जी महाराज* सूक्ष्म शरीर से अन्य सौर मंडलों की यात्रा करने में निशांत थे तथा वे परकाया प्रवेश में भी सिद्धहस्त थे, वे दीर्घकालीन समाधि में भी निशान थे। उन्होंने युवावस्था में *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय* मंत्र का 30 लाख जप 30 बार पूर्ण करके 9 करोड जप पूरा किया। उन्होंने सन् 1952 में हर की पौड़ी हरिद्वार में 40 दिन तक तपस्या की थी। श्री योगीराज बनारसी दास जी महाराज एक परम वीतराग, नित्यमुक्त तथा नित्यशुद्ध बुध महायोगी थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...