रुड़की सक्षम की बैठक 20 अप्रैल को आयोजित होगी


 . 20 अप्रैल को होगी रुड़की में सक्षम की महत्वपूर्ण बैठक 

रुड़की 18 अप्रैल (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल( सक्षम) की महत्वपूर्ण बैठक रुड़की में 20 अप्रैल को मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज मे दोपहर 1:00 बजे संपन्न होगी। उपरोक्त जानकारी सक्षम रुड़की के जिला अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल ने प्रदान की उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्षडॉ मनु भाई पुरोहित, सक्षम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रमुख प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश प्रमुख राम जी मिश्र एवं उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ,सह प्रभारी सक्षम उत्तर पश्चिम क्षेत्र पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत  मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सक्षम रुड़की के सचिव गौरी शंकर खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में रुड़की सक्षम के  सभी दायित्व धारी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सक्षम रुड़की से जुड़े हुए नए सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि जो सदस्य सक्षम रुड़की से जुड़े हैं वह अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को होने वाली बैठक की समस्त तैयारियांकर ली गई है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...