ऋषि कुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय मैं हुआ परीक्षा पर चर्चा वर्चुअल मीटिंग का आयोजन

 हरिद्वार 1 अप्रैल (आकांक्षा वर्मा


संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )राज्य सरकार एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला,देहरादून के माननीय कुलपति प्रोफेसर(डॉ )सुनील कुमार जोशी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो (डॉ )अनूप कुमार गक्खड़,परिसर निदेशक ऋषिकुल, हरिद्वार के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में  *"परीक्षा पे चर्चा" 2022ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग (वर्चुअल) संवाद  कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी का उद्बोधन* उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के मदन मोहन मालवीय सभागार में 01अप्रैल 2022 प्रातः 11:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को डॉ शोभित कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा संचालित किया गया एवं इस कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम में आये हुऐ प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया।  इस ऑनलाइन वेर्चुअल कार्यक्रम में ऋषिकुल  परिसर निदेशक प्रो अनूप कुमार गक्खड़, प्रो डी0सी0 सिंह,प्रो ए0 एन0 पाण्डेय,प्रो अजय गुप्ता, प्रो खेम चन्द्र शर्मा,प्रो उषा शर्मा, डॉ अनिल वर्मा,प्रो सीमा  जोशी, प्रो सुरेश चौबे,प्रो संजय  त्रिपाठी, प्रो आर0बी0 शुक्ला, प्रो रीना दीक्षित , प्रो संजय सिंह,डॉ शुचि मित्रा, डॉ विमल, डॉ, तरुण , डॉ लोकिन्दर,डॉ संजय त्रिपाठी, प्रो गुंजन शर्मा, डॉ शशिकांत तिवारी,डॉ भावना मित्तल, डॉ अंजलि, डॉ हेम प्रकाश,डॉ मनीषा दीक्षित,डॉ वेद भूषण, डॉ  श्वेता शुक्ला, डॉ सुषमा गुसाई,डॉ अरुण, डॉ पंकज,डॉ सविता  सोनकर,डॉ हेम प्रकाश, श्री अरविन्द एवं ऋषिकुल कैंपस, हरिद्वार के अनेक स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं, कर्मचारी गण ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...