हरिद्वार के म्यूजिक कंपोजर अपूर्व पालीवाल को मिला चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट अवार्ड


 चंडीगढ़ म्युजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में   म्यूजिक कंपोज़र अपूर्व पालीवाल के गीत को मिला एवार्ड.....


हरिद्वार 24 अप्रैल( संजय वर्मा )उत्तराखंड से निकले मशहूर फ़ोक एवं सूफ़ी बैंड साधुवाद को मिला चंडीगढ़ म्यूज़िक एवं फ़िल्म फ़ेस्टिवल द्वारा भव्य सम्मान। बैंड के रचित गीत ‘कर्मा’ को अवार्ड से नवाज़ा गया। तीन दिवसीय इस समारोह में  साधुवाद के गीत कर्मा  की स्क्रीनिंग हुई जहा फ़िल्म जगत की नामचीन हस्तियाँ  इम्तियाज़ अली, विवेक अग्निहोत्री और सौरभ शुक्ला पल्लवी जोशी , के सी  बोकाडिय आदि शामिल थी!  बालीवुड में अपना मुकाम हासिल कर चुके हरिद्वार निवासी म्यूजिक कंपोज़र अपूर्व पालीवाल के साथ रूद्र प्रताप ने ये पुरस्कार प्राप्त किया. विदित हो मशहूर गीत कर्मा की अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में ही हुई है...देश विदेश के विभिन्न ऑडियो  एवं वीडियो प्लेटफॉर्म पर धूम मचा चुके इस खूबसूरत गीत ने भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म को विदेशों तक पहुंचाया है.  चंडीगढ़ में पुरस्कार प्राप्त करते समय अपूर्व पालीवाल  ने  बताया  कि साधुवाद सूफी बैंड में देश के साथ साथ विदेश के कलाकार भी शामिल हैं.. हरिद्वार के म्यूजिक कंपोजर अपूर्व पालीवाल की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतक और मित्र गर्व अनुभव कर रहे हैं। उनके पिता शिक्षाविद विजेंद्र पालीवाल को हर ओर से बधाई हो का तांता लगा हुआ है । गोविंद कृपा परिवार की ओर से अपूर्व पालीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...