कल सोमवार को राज राणा काम्प्लेक्स जमालपुर में लगेगा ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प
हरिद्वार'/ जमालपुर कला 10 अप्रैल
(आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से जमालपुर कला के राज राणा कॉम्प्लेक्स में कल सोमवार को ऋषि कुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरिद्वार की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होने जा रहा है जमालपुर कला के ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर सोमवार11अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें नेत्रों की जांच, चश्मे की जांच और दवाई वितरण निशुल्क किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जमालपुर कला के समाजसेवी संस्था गोविंद कृपा सेवा समिति ट्रस्ट के सहयोग से यह एक दिवसीय कम आयोजित किया जा रहा है। जिससे ग्रामवासी लाभान्वित होंगे।उन्होंने जमालपुर कला के लोगों से इसकैंप का लाभ उठाने काआह्वान किया कैंप में ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के नेत्र चिकित्सा विभाग केचिकित्सक मरीजों के नेत्रों की जांचकरेंगे और दवाई वितरण भी होगा ।
No comments:
Post a Comment