श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर में शुरू हुआ देवी भगवती का पूजन

 श्री सिद्ध पीठ लाल माता मंदिर मे बासंतीय नवरात्रों में शुरू हुआ मां भगवती का अनुष्ठान 

हरिद्वार 1 अप्रैल (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) उत्तरी हरिद्वार की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर में बासंतीय नवरात्रों के प्रथम दिन आश्रम के संचालक भक्त दुर्गादास के द्वारा देवी भगवती के विभिन्न रूपों की पूजा अनुष्ठान के लिए यज्ञ हवन के द्वारा पूजन प्रारंभ हो चुका है । ब्राह्मणों ने घट स्थापना,दीप प्रज्वलन तथा दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ प्रथम देवी के रूप शैलपुत्री का पूजन कर नवरात्रों का अनुष्ठान प्रारंभ करवाया। इस अवसर पर लाल माता मंदिर के संचालक एवं पूज्य माता लाल देवी जी के कृपा पात्र शिष्यभक्त दुर्गादास ने कहा कि ऋतु परिवर्तन का यह पर्व बसंती नवरात्रे मां भगवती के नौ रूपों की पूजा अर्चना का उत्तम का उत्तम काल है। इस वक्त जहां प्रकृति में  परिवर्तन होता है वही इन दिनों पूजा ,अनुष्ठान ,उपवास से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है ।उन्होंने बताया कि यह अनुष्ठान 9 दिन  तक चलेगा और दशमी को पूर्णाहुति के साथ इसका समापन होगा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...