महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के नवनिर्मित मंदिर मे हुआ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह
हरिद्वार 16 अप्रैल( संजय वर्मा) भूपतवाला के महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के तत्वाधान में नवनिर्मित मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ ।महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक स्वामी मुकंदी लाल महाराज के सानिध्य में 13 अप्रैल से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें विधि विधान के साथ ब्राह्मणों ने भगवान राम ,माता जानकी ,लक्ष्मण जी, हनुमान जी, गणेश जी,मां दुर्गा एवं भगवान शिव की प्रतिमाओं का पूजन वैदिक मंत्रों के उच्चारण ,आरती वंदन, यज्ञ ,हवन, अनुष्ठान के साथ किया ।महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर चंद बंसल ,महामंत्री भगवान दास गोयल के संयोजन में तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया । जिसके अंतिम दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर का लोकार्पण किया गया साथ ही महाराजा अग्रसेन सेवा सदन धर्मशाला के नवनिर्मित ब्लॉक का भी लोकार्पण स्वामी मुकंदी लाल एवं ट्रस्ट के न्यासीयो ने किया ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महामंत्री भगवान दास गोयल ने बताया कि करोना कॉल की विपरीत परिस्थितियों में ट्रस्टीयो के सहयोग से बड़े ही कम समय में एक नए ब्लॉक का निर्माण किया गया है साथ ही धर्मशाला परिसर में ही भव्य मंदिर का निर्माण भी किया गया जिसके लिए समस्त ट्रस्टीगण, दानदाता ,सहयोगी बधाई के पात्र हैं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक स्वामी मुकंदी लाल ने सभी भक्त जनों का आशीर्वाद देते हुए कहा कि परमार्थ के काम परमात्मा स्वयं करा देते हैं । हमारे संकल्प में सुचिताऔर दृढ़ता होनी चाहिए ईश्वर की कृपा स्वयं ही बरसने लगती है । महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल गोयल
एवं समस्त ट्रस्टीयो की उपस्थिति में मंदिर का लोकार्पण हुआ लोकार्पण समारोह में आए हुए अतिथियो का स्वागत धर्मशाला के प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा ने किया ।
इस अवसर पर नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी ,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी ,प्रदीप गुप्ता ,दिनेश शर्मा ,अभिनव जमदग्नि ,समाजसेवी संजय वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता वर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment