हरिद्वार के कलाकार शॉर्ट फिल्म में करेंगे अभिनय

 एवी इंटरटेनमेंट में अभिनय करेंगे हरिद्वार के कलाकार-डा.विशाल गर्ग


हरिद्वार, 26 अप्रैल वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार एवी इंटरनेटमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म के लिए हरिद्वार के सौ कलाकारों ने आॅडिशन दिया। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में युवक युवतियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए आॅडिशन दिया। फिल्म के डायरेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि शाॅर्ट फिल्म माय स्टेटस एक प्रेम कथा पर आधारित कामेडी थ्रिलर है। जिसमें मुख्य भूमिका अंश राजपूत निभा रहे हैं। सेकेंड मेन लीड में अभिनव सूर्यवंशी हैं। फिल्म की शूटिंग देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में की जाएगी। जगदीश सिंह ने बताया कि फिल्म के प्रोडयूसर संदीप कुमार, लाईन प्रोडयूसर नितीश, एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर दीपक सुमन, लोकल प्रोडक्शन केशव जोशी, रविदेव प्रकाश, दर्शन मेहता, जितेंद्र आदि शामिल हैं। जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि अब सपनो की उड़ान, रिवेन्स, इज एनी वन हेयर के अलावा गुजराती भाषा में पागलपंती, लाॅयन आॅफ गुजरात, ब्रहमास्त्र, शिखर, शूल आदि फिल्में भी बना चुके हैं। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। फिल्मों के माध्यम से कैरियर बनाया जा सकता है। उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार, देहरादून एवं ऋषिकेश के दृश्यों पर बन रही शाॅर्ट फिल्म माय स्टेटस में स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा। केशव जोशी ने कहा कि एवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म अवश्य ही नयी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...