फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर किया गंगा पूजन
ऋषिकेश 1 अप्रैल (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानंद मुनि से भेंट की और परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती में प्रतिभाग किया । आपको बताते चलें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग में भाग ले रहे हैं जिसके चलते हुए प्रतिदिन प्रदेश के राजनेताओं शीर्ष अधिकारियों और संत जनों से भेट कर रहे हैं ।कल प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने उनसे भेंट की और उसके पश्चात अमिताभ बच्चन परमार्थ निकेतन पहुंचे जहां पर परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि ने उनका स्वागत किया और उन्हें पौधा भेंट किया। उनके सानिध्य में अमिताभ बच्चन ने परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा पूजन किया। वहां उनको देख ले सैकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसक उपस्थित रहे साध्वी देवी भगवती के साथ अमिताभ बच्चन ने गंगा आरती की।
No comments:
Post a Comment