🚩🚩🚩
*सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु भाई पुरोहित का छः दिवसीय उत्तराखंड प्रवास* जिला हरिद्वार से हुआ प्रारंभ
*_प्रवास के दौरान हरिद्वार जिले में दिव्यांगों को वितरित किये ट्राइसाइकिल_*
*24 अप्रेल को देहरादून में एक दिवसीय प्रान्त योजना बैठक में भाग लेंगे*
हरिद्वार 20 अप्रैल (संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख हरिद्वार सक्षम ) सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री मनु भाई जी पुरोहित* एवं राष्ट्रीय *कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय* *श्री राम कुमार मिश्रा जी* का छ दिवसीय सयुंक्त प्रवास 19 अप्रेल को जिला हरिद्वार में संपन्न हुआ। जिसमें जिला ईकाई की बैठक के आयोजित की गई। इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी ने 15 दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल भी निशुल्क भेंट की। जिलाध्यक्ष हरिद्वार श्री जगदीश लाल पाहवा जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी ने* कहा कि *उत्तराखंड सक्षम को नेत्रकुम्भ जैसे बड़े आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिससे हरिद्वार जिले सहित उत्तराखंड को बढियां कार्यकर्ता प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि सक्षम के जिला इकाइयों को अपनी नियमित मासिक बैठके व कार्य योजना बैठक सहित प्रवास व जिला अधिवेशनों जैसे कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान देना होगा।* सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय *श्री रामकुमार मिश्रा जी ने कहा कि प्रवास कार्यक्रम अपने संघ की पद्धति का हिस्सा है और प्रवास कार्यक्रम कार्यकर्ता के आवास पर हो तो उसके बेहतर परिणाम प्राप्त होते है। अपने सम्बोधन में उन्होंने सक्षम के दायित्वों का ज़िक्र करते हुए कहा कि सभी जिला इकाइयों में आयामो ओर प्रकोष्ठों पर विशेष ध्यान देना चाहिये।*
सक्षम के *प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* ने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के उत्तराखंड प्रवास के दौरान जिन इकाइयों में प्रवास कार्यक्रम तय है उन इकाइयों की पूरी कार्यकारिणी आयामो व प्रकोष्ठों सहित उपस्थिति अनिवार्य है। अपने उध्बोधन में प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित सक्षम जिला इकाई हरिद्वार के समस्त कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। उन्होंने एन आई भी एच देहरादून के निदेशक श्री हिग्मांशु दास जी एवम पुनर्वास अधिकारी श्री जगदीश लखेड़ा जी का भी विशेष धन्यवाद प्रेषित किया कि एन आइ बी एच ने सक्षम को निशुल्क दिव्यांग उपकरण भेंट किये।
हरिद्वार में आज आयोजित जिला बैठक में सक्षम के प्रांत युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा, जिला सचिव श्री विस्वास सक्सेना, जिला प्रचार प्रमुख श्री संजय वर्मा, सह सचिव श्रीमती मानसी मिश्रा, सेवा भारती के श्री शम्भू पुरोहित, श्री रवि भूषण जोशी, श्रीमती साधना राघव, श्रीमती मोनिका रॉय, श्रीमती सुमन अस्थाना, श्रीमती अनिता वर्मा, श्री एस एस राणा, श्री योगेश कुमार, श्री योगेश झांगिड़, श्री विनोद मित्तल, श्री राजेंद्र मौर्य, डॉ पवन सिंह, श्री ओम प्रकाश दुदेजा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment