सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ऋषिकेश में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

 🚩🚩




 *सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु भाई जी पुरोहित के छः दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान*_21 अप्रेल को ऋषिकेश इकाई में किया  तीसरे दिन का प्रवास*_ 


ऋषिकेश 23 अप्रैल( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश )सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री मनु भाई जी पुरोहित* एवं *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी  श्री राम कुमार मिश्रा जी* का छ दिवसीय सयुंक्त प्रवास गुरुवार को ऋषिकेश इकाई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के साथ सक्षम उत्तराखंड के *प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी* सहित प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी भी थे। बैठक का प्रारंभ माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व संगठन सूक्तम के उच्चारण के साथ किया गया। इसके पश्चात सक्षम कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्य अथितियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।


जिलाध्यक्ष ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी ने* कहा कि  सक्षम के जिला इकाइयों को अपनी नियमित मासिक बैठके व कार्य योजना बैठक सहित प्रवास व जिला अधिवेशनों जैसे कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांगों को सहायता कर सेवा का कार्य कर रहा है और इस पुनीत ईश्वरीय कार्य मे सबको आगे बढ़कर  कार्य कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिये। बैठक में सक्षम कार्यकर्ताओं को सक्षम की विस्तृत जानकारी प्रदान भी की गई।


सक्षम की *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री रामकुमार मिश्रा* जी ने कहा कि सभी जिला इकाइयों में आयामो ओर प्रकोष्ठों पर विशेष ध्यान देना चाहिये।


सक्षम के *प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त* जी ने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के उत्तराखंड प्रवास के दौरान जिन इकाइयों में प्रवास कार्यक्रम तय है उन इकाइयों की पूरी कार्यकारिणी आयामो व प्रकोष्ठों सहित उपस्थिति अनिवार्य है। अपने उध्बोधन में प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी  ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित सक्षम जिला इकाई ऋषिकेश के समस्त कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। 


ऋषिकेश में आज आयोजित जिला बैठक में सक्षम के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता उनियाल, सचिव श्री सचिदानंद नौडियाल, श्री संजय व्यास, श्रीमती सुलोचना बिष्ट, श्री वीरेंद्र नोटियाल, श्रीमती सरिता बडोनी, श्रीमती मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।   



1 comment:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...