महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने किया" स्टेप बाय स्टेप कोचिंग सेंटर" का शुभारंभ
हरिद्वार /जमालपुर कला 3 अप्रैल ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित शैक्षणिक प्रकल्प "स्टेप बाय स्टेप कोचिंग सेंटर " का शुभारंभ किया। जमालपुर कला स्थित दयाल एंक्लेव कॉलोनी में शुरू हुए इस
कोचिंग सेंटर में न्यूनतम शुल्क में छात्र छात्राओं को सभी विषयों ,कंप्यूटर आदि का शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ । गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने बताया कि समाज के अंतिम ,अभावग्रस्त बच्चे तक न्यूनतम शिक्षण शुल्क में आधुनिक शिक्षा देने के लिए यह कोचिंग इंस्टीट्यूट प्रारंभ किया गया है । जिसमें नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को ट्यूशन दिए जाएंगे साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएंगी । "स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट का शुभारंभ करते हुए भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनको शिक्षित करना संस्कारित करना देश सेवा से कम नहीं है। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट एक समाज सेवी संस्था है जो एक लंबे समय से हरिद्वार में अपने संसाधनों से सामाजिक शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य कर रही है उन्होंने कोचिंग इंस्टीट्यूट की संचालक एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर , पलक वर्मा को आशीर्वाद देते हुए "स्टेप बाय स्टेप कोचिंग सेंटर " के उज्जवल भविष्य की कामना की । "स्टेप बाय स्टेप कोचिंग सेंटर" के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज का स्वागत "गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मा ट्रस्ट " की अध्यक्ष अनीता वर्मा, संरक्षक संजय वर्मा, न्यासी विकास पुण्डीर, मनदीप सिंह,डॉक्टर प्रदीप कुमार, समाजसेवी साधु राम सैनी, आशुतोष गैरोला, तिलक राम सैनी, संजीव कुमार वर्मा, दीपांकर जाना आदि ने किया ।
No comments:
Post a Comment