अक्षय तृतीया को मनाई जाएगी परशुराम जयंती

 हरिद्वार 28 अप्रैल  (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



गुरूवार को सिडकुल में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आराध्य चिरंजीवी भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव अक्षय तृतीया को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम पर चर्चा हुई। साथ ही उत्तराखंड प्रदेश संयोजक पं. जे.पी. जुयाल की अनुशंसा पर वर्तमान की समस्त इकाइयों को भंग कर नव गठन पर सहमति बनी। इस मौके पर प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य करुणेश मिश्र को उत्तराखंड राज्य का संरक्षक नियुक्त किया गया एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या शर्मा को  मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने बताया कि जल्दी प्रदेश के सभी जनपदो में नई इकाइयों की घोषणा की जायेगी। उन्होने कहा कि परिषद अपने इष्ट के प्राकट्य उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है जो भी सदस्य परिषद में सक्रिय भूमिका निभाने के इच्छुक हैं उनका परिषद हृदय से स्वागत करती है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने आचार्य करूणेश मिश्र एवं डॉ. संध्या शर्मा का अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...