ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

रुड़की 17 अप्रैल (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) वित्तीय समावेश 2022 का कार्यक्रम सीएससी सेंटर खटका टोडा कल्याणपुर में आयोजित  किया गया जिसमें  विकास पाल मंडल अध्यक्ष लंढोरा , संजय सैनी मंडल उपाध्यक्ष लंढौरा  ,सुनील सैनी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं संयोजक संजीव कुमार सैनी उपस्थित रहे ।जिसमें उनको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया जैसे किसान सम्मान निधि ,मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना ,महालक्ष्मी किट, पालिका श्रम मानधन योजना ,सुकन्या धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना के विषय में बताया एवं मंडल अध्यक्ष विकास पाल  के द्वारा संजू सैनी रोहित संजय कुमार विकास कुमार आदि कख जीवन ज्योति सुरक्षा योजना बीमा  करा गया , प्रतिभाग करने वालों ने इस प्रकार की जानकारी को सराहनीय बताया और कहा कि हमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का काफी लाभ लोगों को भी


मिल रहा है इसके लिए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...