देहरादून 30 अप्रैल( संजय वर्मा )बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने तीर्थ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से कोविड काल के कारण चार धाम यात्रा के बाधित रहने के पश्चात इस वर्ष यात्रा सीजन में उत्तराखंड के चारों धामों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ने की संभावना है।
यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को परिवहन, ठहरने, भोजन, पार्किंग और मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता के मद्देनजर सरकार ने धामों के लिए यात्रियों की अधिकतम संख्या को निर्धारित कर दिया है।
श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15000, श्री केदारनाथ में 12000, श्री गंगोत्री 7000 व श्री यमुनोत्री में 4000 तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है।
तीर्थ यात्रियों की जान- माल की सुरक्षा के दृष्टिगत चार धाम यात्रा मार्गों पर रात्रि 10 बजे से प्रात: 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
तीर्थ यात्रियों/ श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों से सुरक्षित और सुगम तीर्थ यात्रा के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए तीर्थ यात्रा करने का आह्वान किया। उन्होंने चार धाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए सरकार के नियमों और निर्देशों का पालन अवश्य करें।
No comments:
Post a Comment