आर एस एस ऋषिकेश ने आयोजित किया पथ संचालन


-आरएसएस ने निकाला ऋषिकेश में में पथ संचालन

ऋषिकेश 2 अप्रैल (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) नववर्ष चैत्र प्रतिपदा 2079 के सुअवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि केश के तत्वधान में 


कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशवराम हेडवागर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा आद्य सर सञ्चालक प्रणाम करके किया गया। जिसके बाद  स्वंय सेवकों का पथ संचालन त्रिवेणी घाट सहित ऋषिकेश के विभिन्न भागों में दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

नवनियुक्त राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल का हर की पौड़ी पर हुआ स्वागत

वंचित, कमजोर, दलित, पिछड़े, निर्बल महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाना ही प्राथमिकता: देशराज कर्णवाल नवनियुक्त राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने किय...