महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने गणमान्य लोगों को दिया आशीर्वाद

 महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने जिला अधिकारी सहित






गणमान्य लोगों को दिया आशीर्वाद 

हरिद्वार 22 अप्रैल (संजय वर्मा) भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोगों से भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया ।पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं  देवप्रयाग के विधायक रहे मंत्री प्रसाद नैथानी से उनकी होने वाली तीर्थ यात्रा के विषय में भी चर्चा की मंत्री प्रसाद नैथानी प्रतिवर्ष हरिद्वार से भगवान विश्वनाथ  मां जगदीश शीला  की डोली  उत्तराखंड भ्रमण के लिए डोली यात्रा लेकर जाते हैं। जिसका आयोजन इस वर्ष मई माह में होने जा रहा है । महामंडलेश्वर स्वामी ललितता नंद गिरि महाराज ने डॉ नरेश चौधरी सहित विभिन्न अधिकारियों को भी आशीर्वाद प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...