दमड़ी यात्रा का ज्वालापुर हरिद्वार में हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार / ज्वालापुर  2 अप्रैल( रजतअरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर ) संत रविदास साधु संप्रदाय पंजाब द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा जो कि अनेकों प्रदेशों जम्मू ,पंजाब, हरियाणा होती हुई शनिवार को  देवभूमि उत्तराखंड में हरिद्वार ज्वाला पुर  पुल जटवाड़ा संत रविदास द्वार पर पहुंची वँहा पर सभी संत महापुरुषों का हरिद्वार के सर्व समाज के लोगों ने स्वागत किया l संतों का स्वागत करने के लिए रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक , अमित जी भाई साहब एवं जिला संघचालक  रोहिताश  कुँवर जी , राज्य मंत्री  विनोद आर्य ,लक्सर से  भाजपा के वरिष्ठ नेता विशाल मुखिया एवं धर्म जागरण मंच के सह संयोजक राहुल जी एवं समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति संतो के समागम पर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेl 




No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...