माइक्रोबी लैबोट्री ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के मेडिकल कैंप में की निशुल्क खून की जांच

 समाज सेवा के क्षेत्र मेंअग्रणी भूमिका निभा रही है  "दी  माइक्रोबी लैबोरेट्री कंपनी "

हरिद्वार 12 अप्रैल (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय के जमालपुर गांव में लगे निशुल्क मेडिकल कैंप में माइक्रोबी लैबोट्री के  टेराटरी हैड निशांत खुराना, अधिकारीऔरकर्मचारियो ने मरीजों के  खून की निशुल्क जांच कर शुगर, हिमोग्लोबीन की रिपोर्ट  दी। ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय के शलाक्य  तंत्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ,डॉ प्रियंका , डा0 हेमराज, कैंप के आयोजक गोविंद कृपा सेवा समिति ट्रस्ट की




अध्यक्ष अनीता वर्मा एवं समस्त मेडिकल स्टाफ  ने  माइक्रोबी लैबोट्री और  गुरूकृपा  कलैक्शन सेंटर हरिलोक के पाटर्न गुरूविन्द्र सिंह के सहयोग की प्रशंसा कीऔर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...