रूडकी में आयोजित की गई सक्षम की जिला बैठक




 *_20 अप्रेल को दूसरे दिन रूड़की इकाई में किया प्रवास* 

 *रुड़की इकाई की बैठक में प्राप्त हुआ मनु भाई जी उदबोधन* 


 रूडकी  21 अप्रैल (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री मनु भाई जी पुरोहित* एवं *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री राम कुमार मिश्रा जी का* छ दिवसीय सयुंक्त प्रवास आज दूसरे दिन रुड़की इकाई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के साथ सक्षम *उत्तराखंड के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त* जी सहित प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी भी थे।


 *जिलाध्यक्ष रुड़की इकाई के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल जी* की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी ने* कहा कि  सक्षम के जिला इकाइयों को अपनी नियमित मासिक बैठके व कार्य योजना बैठक सहित प्रवास व जिला अधिवेशनों जैसे कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांगों को सहायता कर सेवा का कार्य कर रहा है और इस पुनीत ईश्वरीय कार्य मे सबको आगे बढ़कर  कार्य कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिये। बैठक में सक्षम कार्यकर्ताओं को सक्षम की विस्तृत जानकारी प्रदान भी की गई।


 *सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री रामकुमार मिश्रा* जी ने कहा कि सभी जिला इकाइयों में आयामो ओर प्रकोष्ठों पर विशेष ध्यान देना चाहिये।


 *सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी ने* कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के उत्तराखंड प्रवास के दौरान जिन इकाइयों में प्रवास कार्यक्रम तय है उन इकाइयों की पूरी कार्यकारिणी आयामो व प्रकोष्ठों सहित उपस्थिति अनिवार्य है। अपने उध्बोधन में प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी  ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित सक्षम जिला इकाई रुड़की के समस्त कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। 


रुड़की में आज आयोजित जिला बैठक में सक्षम के जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, जिला सचिव श्री गौरी शंकर, महिला प्रमुख श्रीमती गीता कार्की, युवा प्रमुख श्री संजय अग्रवाल, श्रीमती भारती अग्रवाल,श्री राम गोपाल कंसल, श्रीमती श्रद्धा इंदु, श्री श्याम सुंदर कार्की आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...