पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी ने लाल माता मंदिर में माँ कालरात्रि का किया पूजन
हरिद्वार 8 अप्रैल( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) बासंती नवरात्रों के सातवें दिन हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रहे स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी ने सिद्ध पीठ लाल माता मंदिर में देवी भगवती के सप्तम स्वरूप कालरात्रि का पूजन किया। इस अवसर पर श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने उनका स्वागत किया और पंडित हीरामणि जोशी कि आचार्यत्व में आयोजित यज्ञ, हवन ,अनुष्ठान के माध्यम से स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी से पूजन करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था है जिस का संचालन भक्त दुर्गादास बड़ी तन्मयता और सफलता के साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाल माता वैष्णो देवी मंदिर एक प्रतिष्ठित संस्था है जिसकी स्थापना पूज्य माता लाल देवी जी ने की थी ऐसे स्थान पर मां भगवती की कृपा सदैव बनी रहती है और आने वाले श्रद्धालुओं की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
No comments:
Post a Comment