. शनिश्चरी अमावस्या पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज ने किया अनुष्ठान

 

 हरिद्वार 30 अप्रैल * (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )




आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर हरिद्वार के शुभ आशीर्वाद  से आज बैशाख शनिश्चरी अमावस्या के शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज द्वारा गंगा स्नान पूजनोपरांत साध्वी जी के आश्रम में  भंडारे का आयोजन किया गया।महामंडलेश्वर जी ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में बैशाख अमावस्या  और उसमें भी  शनिश्चरी अमावस्या का विशेष महत्व होता है। अमावस्या तिथि का धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्व है। इस दिन लोग पितरों का तर्पण आदि करते हैं। इसके अलावा स्नान व दान की परंपरा है। लोग कौवे, गाय, कुत्ते और गरीबों को भी भोजन कराते हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार, अमावस्या को पूर्वज अपने वंशजों के घर आते हैं।अमावस्या को हिन्दू सनातन शास्त्रों में काफी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और इसके अनुसार अमावस्या को पित्रों अर्थार्थ पूर्वजों का दिन भी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की अमावस्या के दिन स्नान कर प्रभुः का ध्यान करना चाहिये, बुरे व्यसनों से दूर रहना चाहिए और हो सके तो गरीब, बेसहारा और जरूतमंद बुज़ुर्गों को भोजन करना चाहिये। जैसा की पहले बताया गया है अमावस्या को पित्रों का दिन कहा गया है तो इस दिन किसी को भोजन करने से हम एक तरह से अपने पित्रों को भोजन अर्पित कर रहे हैं। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।*

*महामंडलेश्वर जी ने आगे बताया कि श्री भोले जी महाराज,श्री माता मंगला जी ने अपना पूरा जीवन परमार्थ के लिए लिए समर्पित किया है। उनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। पूरे देश में वे जन सेवा के प्रत्येक क्षेत्रों में अनेक कार्य कर रहे हैं।*

*इस अवसर पर महामंडलेश्वर जी ने श्री माता मंगला जी श्री भोले जी महाराज और अपनी ओर से समस्त सनातन प्रेमियों और समस्त देशवासियों को बैशाख    शनिश्चरी अमावस्या की शुभकामनाएं प्रेषित की।*

*इस अवसर पर साध्वी बालव्रती गीता योगी जी साध्वी सुनीता जी,भारत माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णा आचार्य जी,स्वामी जगदीशानंद जी, पुष्कर राज जी (केशव महाराज),बजरंग द्विवेदी जी, हेमलता नेगी जी,आलोक यादव जी,पं प्रवीण शर्मा जी, मोनू शुक्ला राहुल शुक्ला और समस्त आश्रमवासी, सभी भक्तजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...