8 मई को मनाया जाएगा श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला का पाटोत्सव
हरिद्वार6 मई (संजय वर्मा) स्वामिनारायण संप्रदाय की प्रतिष्ठित धार्मिक सामाजिक संस्था श्री स्वामीनारायण मंदिर आश्रम भूपतवाला का19वा पाटोत्सव 8 मई रविवार को मनाया जाएगा उक्त जानकारी श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने प्रदान की ।उन्होंने बताया कि19 वे पाटोत्सव के निमित्त1 मई से7 मई तकआश्रम परिसर मेंश्री स्वामी कृष्ण बल्लभ दास शास्त्री श्रीमद्भागवत की कथा श्रवण करा रहे हैं 1 मई से 7 मई तक चलने वाले इस श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में गुजरात से आए सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन प्रतिदिन कथा श्रवण कर रहे हैं उन्होंने बताया कि 7 तारीख को श्री स्वामी आश्रम भूपतवाला के द्वार एवं भोजनालय का शिलान्यास किया जाएगा । कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद जी महाराज ,महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज, स्वामी देवानंद जी महाराज सहितसंत जन उपस्थित रहेंगे।समारोह के यजमान
कमलेश भाई जागाणी, भिखूबा वडेर जामनगर, दिनेश भाई ,हेमंत भाई सूरत ,मनीष पटेल अहमदाबाद चंदू भाई कालू भाई हेमंत भाई आदि श्रद्धालु भक्तजन इस समस्त कार्यक्रमों के यजमान हैं वह संत जनों का स्वागत करेंगे ।
No comments:
Post a Comment