8 से 12 जून तक मनाया जाएगा श्री तुलसी मानस मंदिर का पाटोत्सव


श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा श्री तुलसी मानस मंदिर का पाटोत्सव

हरिद्वार 20 मई (संजय वर्मा) गंगा दशहरा एवं पटोत्सव (  गंगा दशहरा एवं श्री तुलसी मानस मंदिर हरिद्वार के अंतर्गत नवनिर्मित श्री राम मंदिर मैं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पाटोत्सव ( वर्षगांठ) अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर बालयोगी स्वामी अर्जुन पुरी जी महाराज " मानस परमहंस" की अध्यक्षता में जेष्ठ शुक्ल अष्टमी बुधवार से जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी रविवार तदनुसार दिनांक 8 जून से 12 जून 2022 तक बड़े धूमधाम से मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। उपरोक्त जानकारी महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी जी महाराज के शिष्य स्वामी कामेश्वर पुरी  ने प्रदान की उन्होंने बताया कि इस पावन अवसर पर शक्ति महायज्ञ, श्री राम कथा एवं विशाल संत  भंडारे का आयोजन किया जाएगा महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य स्वामी कामेश्वर पुरी श्री राम कथा श्रवण करेंगे ।

     प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा 9 जून को ( मां गंगा के प्राकट्य दिवस)  श्री स्वामी जी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा के साथ भक्तों सहित गंगा मैया का 51 किलो दुग्ध अभिषेक षोडशोपचार पूजन अर्चन तथा दो सवा-सवा लाख बत्तीयों द्वारा महा आरती की जाएगी।

   

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...