स्वामी विवेकानंद एकेडमी के बच्चों ने मनाया सुदीप सर का जन्मदिन






 स्वामी विवेकानंद  एकेडमी जूनियर हाई स्कूल श्यामपुर कांगड़ी के बच्चों ने मनाया सुदीप सर का जन्मदिन

 हरिद्वार / श्यामपुर कांगड़ी 8 मई स्वामी विवेकानंद  एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक एवं प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप सर जिन्हें हम सुदीप बनर्जी के नाम से जानते हैं आज उन्हें विद्यालय के बच्चों ने सरप्राईज देते हुए उनका जन्मदिन मनाया । बच्चों के लिए आज का दिन विशेष था क्योंकि आज मासूम बच्चों का भविष्य संवारने वाले पिछले 20 वर्षों से मलिन बस्तियों में निर्धन बच्चों के जीवन में ज्ञान और संस्कार का प्रकाश फैलाने वाले सुदीप सर का जन्मदिन है आज बच्चों ने भाई सुदीप बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आज के दिन को यादगार बनाया । उन्हें बधाई देने वालों में विद्यालय परिवार एवं बच्चों के साथ उनके शुभचिंतक मित्र और प्रगत भारत संस्था के सहयोगी


भी उपस्थित रहे ।गोविंद कृपा परिवार की ओर से भाई सुदीप बनर्जी को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...