सक्षम जिला पौड़ी गढ़वाल की योजना बैठक सम्पन्न।
सूरदास जयंती का कार्यक्रम भी हुआ सम्पन्न।
सक्षम प्रान्त प्रभारी व प्रान्त सचिव का गढ़वाल मंडल का सयुंक्त प्रवास शुरू।
कोटद्वार 16 मई
राष्ट्र के दिव्यांगों को समर्पित संस्था समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला पौड़ी की योजना बैठक आज 15 मई को कोटद्वार पदमपुर स्थित संघ कार्यलय में सम्पन हुईं। बैठक में जिला इकाई सहित कोटद्वार नगर इकाई व विभिन्न खण्डों की इकाइयों के पुनर्गठन भी किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवम प्रान्त प्रभारी श्री राम कुमार मिश्र ने कहा कि सक्षम उत्तराखंड में बेहतरीन कार्य कर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना चुका है, और अब समय है कि सक्षम के कार्यकर्ता प्रत्येक दिव्यांग तक पहुंच कर स्वयं को अभिभूत महसूस करें। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन सूक्तम व मुख्य अथिति द्वारा सक्षम के ब्रान्ड अम्बेडसर महान कवि सूरदास जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
सक्षम के जिलाध्यक्ष डॉ बलवंत सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में आहूत जिला कार्ययोजना बैठक में अपने सम्बोधन में प्रान्त प्रभारी श्री रामकुमार मिश्र जी ने कहा कि सक्षम कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ भाव से दिव्यांगों की समस्याओं के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिये व सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को दिव्यांगों तक पहुंचाना ही सक्षम का मुख्य कार्य है। इस अवसर पर सक्षम का वार्षिक कलेंडर भी जारी किया गया।
बैठक में सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने कहा कि सक्षम उत्तराखंड में दिव्यांगों के लिये बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और जल्दी ही दिव्यांग उपकरण वितरण का एक बड़ा कैम्प पौड़ी जिले के अंतर्गत कोटद्वार में भी आयोजित किया जाएगा।
सक्षम के प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने सक्षम के आयामों व प्रकोष्ठों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से किसी भी इकाई में मुख्य कार्यकारिणी के अलावा सक्षम के सातों प्रकोष्ठों व पांचों आयामो की बृहद जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांगों तक आसानी से सहायता पहुंचे इसीलिए सभी इकाइयों को पुनर्गठित कर सक्रिय किया जाना है।
अपने गढ़वाल मंडल प्रवास पर पहुंचे प्रान्त प्रभारी श्री रामकुमार मिश्रा जी की सहमति से व प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी की उपस्थिति में प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने पौड़ी जिले में जिला सह सचिव पद पर श्री सुंदर लाल जोशी जी, जिला कोषाध्यक्ष पद पर श्री चन्द्रमोहन गोड़ जी, जिला महिला सह प्रमुख पद पर श्रीमती सिमरन बिष्ट जी को दायित्व प्रदान किया गया। कोटद्वार नगर इकाई में अध्यक्ष पद पर श्री योगम्बर सिंह रावत जी, उपाध्यक्ष पद पर श्री सुदीप बौंठियाल जी व श्रीमती पिंकी खंतवाल जी, सचिव पद पर श्री विपुल उनियाल जी, कोषाध्यक्ष पद पर श्री शंकर दत सती जी, महिला प्रमुख पद पर श्रीमती आरती खंतवाल जी, महिला सह प्रमुख पद पर श्रीमती बीना रावत जी, कार्यालय प्रमुख पद पर श्री प्रदीप सिंह रावत जी व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती सुमित्रा बिष्ट व श्रीमती मीना मैंदोला को दायित्व प्रदान किया है। यमकेश्वर विकास खण्ड में श्री सत्यब्रत जी को व दुगड्डा विकास खण्ड इकाई में श्री जितेंद्र जी को इकाई के पुनर्गठन का दायित्व सौपा गया है। इस अवसर पर सक्षम कोटद्वार के संरक्षक श्री गिरिराज सिंह रावत जी भी उपस्थित थे।
सूरदास जयंती कार्यक्रम में कोटद्वार क्षेत्र के 15 दृष्टिबाधित दिव्यांग भी उपस्थित थे। बैठक का समापन कल्याण मंत्र के उच्चारण से हुआ।
No comments:
Post a Comment