पाक्षिक पत्रिका हिमालय हुंकार में छपा कमल किशोर डुकलान का लेख

 !!"स्वाधीनता के 75 वर्ष और मैं"विशेषांक का विमोचन!!


देहरादून 22 मई( कमल किशोर डुकलान  )


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रचार विभाग के अन्तर्गत विश्व संवाद केंद्र देहरादून द्वारा नारद जयंती (पत्रिकारिता दिवस) का आयोजन किया गया।

विश्व संवाद केंद्र देहरादून द्वारा पाक्षिक रुप से प्रकाशित पत्रिका हिमालय हूंकार के विशेषांक "स्वाधीनता के 75 वर्ष और मैं" नामक शीर्षक के विमोचन के अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंधाशु त्रिवेदी जी के विचारों को कार्यक्रम में वक्ता के रुप में सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।

 कार्यक्रम में श्री सुंधाशु त्रिवेदी जी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस सृष्टि के आद्य पत्रकार नारद जयंती ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया से मनाने की प्रथा है। नारद जी एक लोक हितेशी ऐसे पत्रकार थे जो तीनों लोकों में घटित घटना को पूर्व में ही आभास करा देते थे। दुर्भाग्य से आज समाज में नारद जी की छवि को एक तमाशबीन छवि बना दी गई है।

 विश्व संवाद केंद्र देहरादून द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुझे भी लेखक के रूप में आमंत्रित किया गया। हिमालय हूंकार पत्रिका के विशेषांक " स्वाधीनता के 75 वर्ष और मैं" नामक शीर्षक में"स्वतंत्रता के 75 वर्षों में भारत की गौरवशाली यात्रा" नामक लेख को विशेषांक में स्थान मिला इसके लिए आयोजन समिति एवं सम्पादक मंडल का ह्रदय की गहराइयों से हार्दिक आभार एवं साधुवाद।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...