भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन की बैठक हुई संपन्न

अरुण सैनी को बनाया गया प्रदेश संगठन का अध्यक्ष

हरिद्वार 30 मई (संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की ) सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड की ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम तेलीवाला में जिला सचिव  निर्भय सैनी  के निवास पर भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे संगठन की जिला कार्यकारिणी की ओर  से  अरुण सैनी  को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ।इस प्रस्ताव को संगठन की तरफ से सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है । जिला कार्यकारिणी के संबंध पदाधिकारियों की ओर से श्री अरुण सैनी  को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत बधाई दी। संगठन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी जिला महासचिव  रजनीश सैनी, श्री राजीव सैनी (जिला महासचिव),  देवी चंद सैनी (जिला महासचिव) , आदेश सैनी,  प्रवीण सैनी , अनूप सैनी,  संदीप सैनी , राजीव सैनी , विपिन सैनी जिला उपाध्यक्ष,  संदीप सैनी( जिला सचिव) , मनीष सैनी( जिला कोषाध्यक्ष),  संजय सैनी( जिला मीडिया प्रभारी) 


सुविज्ञ सैनी (जिला सोशल मीडिया प्रभारी) , विनीत सैनी( जिला सोशल सह मीडिया प्रभारी),  दीपचंद सैनी,  मोहन सैनी( जिला संगठन मंत्री),  गुलशन सैनी (जिला अध्यक्ष विद्यार्थी शक्ति),  गजे सिंह सैनी( जिला अध्यक्ष युवा शक्ति)आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...