ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट ने सरकार का किया आभार प्रकट

 सस्ते डीजल पेट्रोल से जनता को मिलेगी राहत:- सरदार  डी एस  मान 

हरिद्वार 22 मई  ( संजय वर्मा 


)    ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के स्टेट प्रेजिडेंट  सरदार डी एस मान ने  केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर पेट्रोल डीजल के रेट कम करवाए हैं उससे आम आदमी और ट्रांसपोर्ट उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि  गरीब आदमी को राहत पहुंचाने के लिए उज्वला गैस सिलेंडर पर जो ₹200 की छूट केंद्र सरकार ने दी है, उससे गरीब आदमी के घर भी चूल्हा जल पाएगा । सरदार डी एस मान ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत समय से ट्रांसपोर्ट उद्योग महंगे तेल और डीजल से त्रस्त था  इस छूट से जहां ट्रांसपोर्टरों को राहत मिलेगी वहीं माल भाड़े में भी कमी आने से महंगाई की दर घटेगी । सरदार डीएस मान ने उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कॉन्ग्रेस की ओर से केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया।

1 comment:

Anonymous said...

Right

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...