केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने किया स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय आश्रम का निरीक्षण
हरिद्वार 22 मई ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) दृष्टिहीन दिव्यांगों को समर्पित स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय एवं स्वमी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट के द्वारा संचालित स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय आश्रम में रहने वाले दृष्टिहीन दिव्यांगों से मिलने रविवार को, अचानक केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह पहुंचे उनके साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी टी आर मलेथा ने भी स्वामी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट के द्वारा संचालित स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय और वहां पर रहकर पढ़ने वाले दृष्टिहीन दिव्यांगों से मिलकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संस्था की प्रशंसा की स्वामी अजरानंद नंद महिला आश्रम ट्रस्ट एवं विद्यालय के संचालक स्वामी स्वयंमा नंद महाराज ने बताया कि रविवार को अचानक केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह अजर धाम पहुंचे जहां पर उनका संस्था के पदाधिकारियों एवं नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों ने स्वागत किया । आश्रम में चल रही विभिन्न गतिविधियों का उन्होंने जायजा लिया और नेत्रहीन बच्चों को दी, जा रही सुविधाओं, शिक्षा के प्रति संतोष प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि स्वामी अजरानंद महाराज के द्वारा स्थापित यह विद्यालय वास्तव में दृष्टिहीन दिव्यांग बच्चों की सेवा में संलग्न है । जो स्वयं विद्यालय की समस्त गतिविधियों को बिना सरकार की किसी मदद के संचालित कर रहा है। उन्होंने स्ववित्त पोषित संस्था के संचालकों के प्रति मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए इस मानवीय कार्य के लिए संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की, जिला समाज कल्याण अधिकारी पीएस मलेथा ने भी स्वामी अजरानंद विद्यालय में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह को प्रदान की केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह ने संस्था के उन्नयन के लिए हर प्रकार की मदद के लिए आश्वासन दिया । इस अवसर पर रमेश कुमार ,मुंशी राम , पूर्व बाल कल्याण समिति के चेयर पर्सन
विनोद शर्मा सहित अजर धाम में रहकर पढ़ने वाले नेत्रहीन दिव्याग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment