महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

 महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी  महाराज के सानिध्य में हुई मूर्ति प्रतिष्ठा 

समलखा( हरियाणा)  5 मई माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में समलखा हरियाणा स्थित माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भव्य शोभायात्रा के मध्य महाराज श्री ने रथ में सवार होकर श्रद्धालु भक्तों को दर्शन दिये और अपने  आशीर्वाद से





आयोजको श्रद्धालु भक्तों को अभिसिंचित किया । इस अवसर पर महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर बैंड बाजों के साथ मंदिर परिसर में आयोजित विभिन्न अनुष्ठानों में प्रतिभाग कियाऔर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...