त्यागी समाज करेगा हरिद्वार स्थित त्यागी आश्रम का जीर्णोद्धार :-मास्टर करसन पाल

हरिद्वार 16 मई त्यागी आश्रम भूपतवाला में त्यागी समाज की एक बैठक हुई जिसमें हरियाणा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश आदि क्षेत्रों से त्यागी समाज के जिम्मेदार व्यक्ति इकट्ठा हुए और त्यागी  समाज के आश्रम जीर्णोद्धार के लिए बैठक हुई जिसमें त्यागीआश्रम के कमरों के साफ-सफाई एवं नए कंट्रक्शन के लिए विचार विमर्श हुआ साथ में आश्रम की व्यवस्था सुचारू रूप से पूरी हो उसके लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए जिसमें जो भी आश्रम के अंदर रूम लेने के लिए आएगा उससे जिस अवस्था में रूम दिया जाएगा उसी अवस्था में साफ सफाई करके वापस दिया जाएगा और उन्हें पहले से ही दिशा निर्देश दिए जाएंग सभी रूपरेखा के ऊपर विचार विमर्श हुआ और सभी ने बढ़-चढ़कर अपने विचार रखे । जिसमें त्यागी समाज के अध्यक्ष मास्टर करसन पाल , महामंत्री अरुण त्यागी ,कोषाध्यक्ष प्रदीप त्यागी , सागर पेपर मिल के एमडी अनिरूद्ध त्यागी,  गोरक्षा उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद त्यागी, भाजपा  सैनिक प्रकोष्ठ के  जिला अध्यक्ष  बृजेश त्यागी ,  संदीप त्यागी  ,आदेश त्यागी फौजी , अक्षय त्यागी , अनिल त्यागी एसडीओ सिंचाई विभाग उत्तराखंड ,मामचंद त्यागी  प्रधान तनशीपुर, संरक्षक त्यागी समाज सतपाल त्यागी विन्नारसी, पवन प्रधान चुड़ियाला ,नीरज त्यागी , निरंकार त्यागी खजूरी वाले ,राजेंद्र त्यागी कुड़ी वाले, एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...