ऋषिकेश 8 मई (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश )सक्षम के आदर्श, भगवान श्री कृष्ण के परमभक्त, वात्सल्य रस के सम्राट, महाकवि सूरदास की जयंती महोत्सव 06 मई 2022 को सांयकाल 4 बजे से रूषा फार्म गुमानीवाला (ऋषिकेश) में सक्षम ऋषिकेश सचिव आचार्य श्री सचिदानंद नौडियाल जी के आवास परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में माननीय सक्षम उत्तराखण्ड प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी की गरीमामयी उपस्थिति रही ॥
संगठन सूक्तम , दीप प्रज्ज्वलन, तथा महाकवि सूरदास एवं भारत माता की फोटो पर पुष्प समर्पित करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई॥
कार्यक्रम अध्यक्ष, सक्षम ऋषिकेश अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी द्वारा अतिथि परिचय व सक्षम ऋषिकेश पदाधिकारियों एवम् सदस्यों का परिचय दिया गया॥
सक्षम ऋषिकेश सह-महिला प्रमुख श्रीमती राखी नौडियाल जी, कुमारी रुपाली नौडियाल जी एवं कुमारी पूजा नौटियाल जी ने मिलकर मधुर स्वर में अतिथि स्वागत गीत गाया॥
माननीय सक्षम उत्तराखण्ड प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी का माल्यार्पण द्वारा विशेष स्वागत किया गया॥
प्रकोष्ठ प्रमुख डाॅ अनिल कुमार अग्रवाल जी एवं उत्तराखण्ड स्वर सम्राट श्री नरेन्द्र दत्त रयाल जी ने सूरदास जयंती पर विशेष प्रस्तुति दी . ॥
श्री संजीव व्यास जी को सक्षम ऋषिकेश युवा प्रमुख एवं श्रीमती सरिता बडोनी जी को सक्षम ऋषिकेश कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया॥
माननीय सक्षम उत्तराखण्ड प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी ने अपने महत्वपूर्ण उद्बोधन में सूरदास जी कज जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा दिव्यांग मित्र योजना पर विस्तृत व्यौरा दिया॥
बैठक में वयोवृद्ध श्रीमती सुवधी देवी नौडियाल जी, उपाध्यक्षा श्रीमती ललिता उनियाल जी, महिला प्रमुख श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल जी, श्री राकेश बडोनी जी, मास्टर संयम बलूनी जी आदि भी सक्षम ऋषिकेश की ओर से उपस्थित थे॥
कार्यक्रम अध्यक्ष, माननीय सक्षम ऋषिकेश अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी ने सभी का धन्यवाद देते हुए दिव्यांग मित्र योजना को सफल बनाने हेतु प्रयास तेज करने पर जोर दिया॥
कल्याण मंत्र उच्चारण के साथ बैठक सम्पन्न हुई॥
No comments:
Post a Comment