धर्मेश्वर महादेव मंदिर आश्रम के महंत बने लव चंद्र दास महाराज

हरिद्वार 24 मई ( संजय वर्मा)  श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन बादशाहपुर के कारोबारी रहे महंत लव चंद्र दास महाराज देवास मध्य प्रदेश स्थित श्री धर्मेश्वर महादेव मंदिर के महंत बने।  इससे पूर्व मध्यप्रदेश में ही उज्जैन के पास सोनकच्छ स्थान पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर आश्रम के भी महंत हैं उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महतोली के मुकामी महंत प्रेमदास महाराज ,बाबा हरिहर पुरुषोत्तम धाम के महंत बाबा कमल दास, महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास महाराज सहित संत जनों ने बधाई दी है। यहां यह बताते चलें कि  द्वापर युग मे जब पांडव अज्ञात वास काट रहते थे उस समय घूमते घूमते   नर्मदा तट जो आज के समय मध्य प्रदेश में है वहा पर धर्म राज युधिष्ठर ने शिव लिंग स्थापित किया था । जो कि आज धर्मेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है।

 पुनासा डेम बनने के बाद वो डूब क्षेत्र में आने से वहां से शिव लिंग निकलवाकर सतवास से लगभग 15 km दूर खंडवा रोड पर पोखर बुजुर्ग गांव मे



ब्रम्हलीन महंत श्री काशी मुनि जी ने दुबारा स्थापना करवाया था।

 उसी मन्दिर के महंत श्री काशीमुनि जी महाराज उदासीन के ब्रम्हलीन होने बाद उनके 17वी के श्रद्धांजलि सन्त भंडारे मे समस्त  षड् दर्शन सन्त समाज की पावन उपस्थिति में श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री लवचन्द्र दास  महराज उदासीन को धर्मेश्वर महादेव मंदिर का  वर्तमान  महंत  बनाया गया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...