इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
हरिद्वार 10 मई वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत से 102 खिलाड़ियों के दल ने प्रतिभाग किया उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें से 26 खिलाड़ी हरिद्वार उत्तराखंड से थे।जिन्होंने नेपाल के पोखरा मैं आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया । जनपद हरिद्वार की प्राची 3000 मीटर रेस मैं गोल्ड ,अंजलि 200 मीटर रेस मैं गोल्ड ,कबड्डी बालक सीनियर में गोल्ड कबड्डी, बालिका ओपन सिल्वर ,कबड्डी जूनियर बालक वर्ग मे सिल्वर क्रिकेट में सिल्वर और बैडमिंटन में सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। हरिद्वार से भारतीय खिलाड़ियों के दल के कोच गुलाब सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप ,नेपाल पोखरामैं आयोजित की गई थी जिसमें हरिद्वार के खिलाडियो ने
कब्बड्डी सीनियर ग्रुप में गोल्ड
वेटलिफ्टिंग गोल्ड,
बैडमिंटन डबल गोल्ड,
क्रिकेट सिल्वर,
कबड्डी जूनियर ग्रुप में सिल्वर,
कबड्डी गर्ल मैं सिल्वर,
बैडमिंटन सिंगल सिल्वर,
फुटबाल सिल्वर,
वॉलीबॉल सिल्वर, पदक अपने नाम कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया
1 comment:
Congratulations
Post a Comment