ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर हुआ माता राजराजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का लोकार्पण

 ऋषिकेश  19 मई (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) योग नगरी ऋषिकेश के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा संचालित होने वाले अत्याधुनिक "माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ" का लोकार्पण किया गया। समारोह में  मुख्य अतिथि पूज्य संत श्री सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल कैबिनेट मंत्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों में  निर्भय नारायण  डी आर एम मुरादाबाद मंडल,  सुधीर सिंह वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, मुरादाबाद उपस्थित रहे। समारोह का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जितेंद्र सिंह ने किया ।

.

इस प्याऊ की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें एल्कलाइन वाटर है। जिसे पीने से ना सिर्फ कैंसर जैसी घातक बीमारी बल्कि अनेकों रोगों से बचा जा सकता है इसस पूर्व भी। प्रेम नगर आश्रम की ओर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एवं देहरादून आदि शहरों में माता राजराजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ 





की स्थापना आध्यात्मिक संत एवं राजनेता सतपाल महाराज और मानव उत्थान सेवा समिति कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...