आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्प नंदन जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई




हरिद्वार 1 मई (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सिद्धसंत आध्यात्मिक गुरू महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम मयूर विहार, आर्य नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें महाराज श्री के शिष्य एवं भक्त पूरे भारतवर्ष से आकर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिगीतों व भजनों के साथ हुई। तदोपरांत श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के प्रवचन (पुनः प्रसारण) किए गए। उसके उपरांत शिष्यों व भक्तों द्वारा थोड़ी देर ध्यान करने के बाद श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज की आरती वंदना सभी शिष्यों व भक्तों द्वारा की गई। श्री सदगुरुदेव जी महाराज के प्रवचनों का प्रसारण फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया गया जिसमें विभिन्न देशों से उनके शिष्य व भक्तों ने श्री सदगुरुदेव जी को अपने आभार एवं पुष्पांजलि भेंट की। कार्यक्रम के बाद सभी शिष्यों एवं भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया । 

 सभी शिष्य एवं भक्तगण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर तथा श्री गुरुदेव जी का आशिर्वाद पाकर अनुग्रहित हुए।

1 comment:

Anonymous said...

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...