सक्षम जिला हरिद्वार ने मनाई सूरदास जयंती

हरिद्वार 8 मई (विरेन्द्र शर्मा


  सक्षम जिला हरिद्वार इकाई द्वारा सूरदास जयंती हरिद्वार दिव्यांग सेवा केंद्र प्रभारी प्रवीण आर्य जी के कार्यालय पर मनाई गई ।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  एवं सचिव विश्वास सक्सेना के साथ सक्षम के पाधिकारिओं एवं सदस्यों द्वारा सूरदास जी को फूल माला फूल माला अर्पित की गई। इस मौके पर उपस्थित एस एम जे एन कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा द्वारा सूरदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया*।जयंती कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा , सचिव विश्वास सक्सेना, हरिद्वार दिव्यांग सेवा केंद्र एवं कार्यालय प्रमुख प्रवीण आर्य , सिडकुल आरोग्य फॉर्मुलेशन के डायरेक्टर डॉ महेंद्र आहूजा , एस.एम.जे.न. कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा जी, जगदीश विरमानी जी, मनीष गुप्ता जी इत्यादि उपस्थित रहे*

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...