श्री स्वामिनारायण आश्रम के पाटोत्सव में सहयोग करने वालोंको श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने किया सम्मानित
हरिद्वार 9 मई (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के 19वें पाटोत्सव में सहयोग करने वाले विभिन्न सहयोगीयों को श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला का19 वा पाटोत्सव 1 मई से 8 मई तक आयोजित किया गया जिसमे हमारे क्षेत्र के पार्षद एवं समाजसेवी अनिरुद्ध भाटी ,पत्रकार संजय वर्मा ,एडवोकेट अरविंद शर्मा ,गोपी खन्ना , श्याम अदलक्खा सहित बहुत सारे लोगों ने तन मन धन और सेवा के माध्यम से सहयोग किया ।जिनके प्रति श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला आभार प्रकट करता है। आश्रम के संचालक श्री स्वामीआनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने कहा कि नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता एवं हमारे पार्षद अनिरूद्ध भाटी संतसेवी व्यक्ति है। जो निरंतर संत समाज की सेवा और इस वार्ड में रहने वाले लोगो के प्रति निष्ठा भाव के साथ सेवारत रहते हैं साथ ही पत्रकार के रूप में हमारे आश्रम का सहयोग करने वाले संजय वर्मा एवं एडवोकेट अरविंद शर्मा ,महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद जी महाराज एवं उनके आश्रम के सेवादारों के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिनके सहयोग से यह विशाल 8 दिवसीय कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ ।इस अवसर पर श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला के संस्थापक श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज,आश्रम के संचालकआनंद स्वरूप शास्त्री महाराज, स्वामी जयेन्द्र शास्त्री, स्वामी धर्मानंदन ,गंगासागर स्वामी,एवं वृंदावन में श्री स्वामीनारायण आश्रम का संचालन करने वाले भागवताचार्य श्री स्वामी कृष्ण बल्लभ दास शास्त्री और इस आयोजन के मुख्य यजमान भिखूबा आदि ने सहयोगियो को माला पहना कर
, स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया और संत जनों ने आशीर्वाद दिय।
No comments:
Post a Comment