23 जून रूडकी ( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) खान पुर विधान सभा के लंढौरा मंडल में डॉ श्यामा प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर विभिन्न शक्ति केंद्रों पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिस में उपस्थित कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह पवार ,बृजेश त्यागी जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ किसान मोर्चा के महामंत्री सुभाष शर्मा ,मंडल उपाध्यक्ष संजय सैनी, मंडल मंत्री संजीव सैनी एवं सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बृजेश त्यागी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण ही जम्मू कश्मीर की परिस्थितियों में बदलाव आया और वही धारा 370 के समाप्त होने का कारण भी बना । वर्तमान में राष्ट्रीय एकता अखंडता को कायम रखने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, उन्होंने जम्मू
कश्मीर से धारा 370 हटा कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया है।
No comments:
Post a Comment