11, 12 जून को होगी विहिप की धर्म संसद

 विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक 11-12 जून को निष्काम सेवा भवन भूपतवाला, हरिद्वार में होगी। 

 हरिद्वार 6 जून(संजय वर्मा)  देश के शीर्ष संतों की संस्था मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में 300 से अधिक संत–महात्मा भाग लेंगे। ज्ञानवापी, कुतुबमीनार और ताजमहल पर उठे विवाद के बीच होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मार्गदर्शक मण्डल बैठक के निमित्त विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं केंद्रीय मंत्री धर्माचार्य संपर्क अशोक तिवारी बैठक की व्यवस्था प्रबंधन के साथ शीर्ष संतो से मुलाकात भी कर रहें हैं। अशोक तिवारी ने बताया कि मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में कुटुम्ब प्रबोधन, घर वापसी जैसे प्रस्तावित विषयों पर विचार मंथन होगा। उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक संहिता पर भी विचार किया जा सकता हैं, यह सब संतो के आदेश पर निर्भर करता हैं। इस समय विश्व हिन्दू परिषद की प्राथमिकता अयोध्या में राममंदिर निर्माण है। विगत दिनों में हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्राओं पर देश के अलग-अलग हिस्सों में हमले हुए हैं। कई जगहों पर इन प्रदर्शनों पर पत्थरबाजी हुई और सांप्रदायिक स्थिति बिगड़ने से कुछ लोगों की जान भी चली गई। विश्व हिन्दू परिषद के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है, भविष्य में इन शोभायात्राओं पर इस तरह के हमले न हों और सांप्रदायिक सद्भाव न बिगड़े, इसके लिए भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।देशभर में चर्चित ज्ञानवापी के विषय पर अशोक तिवारी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने इस सम्बंध स्पष्ट किया कि उक्त प्रकरण अभी न्यायालय में है, इसलिए अधिक टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। न्यायालय का निर्णय आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद इसके बारे में आगे विचार करेगी और तभी तय किया जाएगा कि अगला कदम क्या उठाया जाएगा। इसके पहले हमने कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण तक हम न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करेंगे, लेकिन अब शिवलिंग मिलने के बाद परिस्थितियां बदल गई हैं। बदली हुई परिस्थितियों में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में हम इस मामले को संतों के समक्ष रखेंगे। 


विश्व हिन्दू परिषद् इस बैठक में उपस्थित धर्माचार्य विद्यवत जनों के मध्य विभिन्न प्रस्ताव के माध्यम से हिन्दू हितों की चिंता करते हुए प्रस्ताव परित करेगा। देश व धर्म को दिशा देने के लिए धर्माचार्य एवं विश्व हिन्दू परिषद घर वापसी जैसे मुद्दों पर चर्चा कर हिन्दू धर्म में गैर सनातनियों की वापसी को लेकर चर्चा एवं प्रयास किये जायेंगे। देश को एकता के सुत्र में बांधने के लिए और हिन्दूत्व को मजबूत करने के लिए कुटुम्ब प्रबोधन पर विचार मंथन किया जायेगा। मार्गदर्शक मण्डल बैठक के निमित्त विहिप प्रवक्ता अशोक तिवारी ने आज श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत महेशपुरी महाराज, श्रीमहंत शिवशंकर गिरी महाराज, संत जसविंदर सिंह शास्त्री, महंत दामोदर दास, आचार्य महामंण्डलेश्वर विशोकानन्द भारती, आचार्य महामण्डलेश्वर बालकानन्द गिरी महाराज, शांतिकुज प्रमुख डॉ. चिन्मया पाण्डेय आदि शीर्ष धर्माचार्यों से मिलकर मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर मयंक चौहान धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, संजय वर्मा प्रचार प्रसार विभाग, प्रमोद कुमार पाल, मीडिया प्रभारी, प्रणव त्यागी, सोशल मीडिया उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...