दी ग्रेट शोमैन राज कपूर को उनकी 34 वी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

 राज कपूर साहब की पुण्यतिथि पर 

हार्दिक श्रद्धांजलि 🌹💐🙏

++++++++++++++++++++++++++++++++++

राज कपूर न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वो एक कामयाब प्रोडूसर और डायरेक्टर भी थे। शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 14 दिसंबर 1924 को हुआ था। 2 जून 1988 को राज कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। राज कपूर की परवरिश और उन्हें राज कपूर बनाने में उनके पिता पृथ्वीराज कपूर का बहुत बड़ा हाथ था। आज भी जितनी भी बार राज कपूर की फिल्में देखते हैं दर्शकों को वहीं क्रेज रहता है।


दुनियां बानाने वाले क्या तेरे मन में समायी ...


कौन विरही है, जो यह गीत नहीं गुनगुनाना चाहेगा यह गीत :---

शैलेंद्र जी, शंकर जयकिशन जी ,मुकेश जी, शारदा जी, राजकपूर जी, वहीदा रहमान जी - आप सबने मिलकर जान डाल दिया इस गीत में । इसके अलावा और ना जाने कितने गीत है जो आज भी पूरे विश्व में गाए और सुने जाते हैं। मेरा जूता है जापानी यह पतलून इंगलिस्तानी ,डम डम डिगा डिगा ,सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है। मेरा नाम जोकर जैसे ना जाने कितनी फिल्में और कितने गीत हमेशा राज कपूर जी को हमारे दिलों में जिंदा रखेगी। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...